11.1 C
Dehradun
Saturday, December 14, 2024

आईएएस अधिकारी और उनके स्टॉफ के साथ अभद्रता के मामले में बॉबी पँवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पढ़िए पूरी खबर क्या है पूरा मामला


देहरादून। उत्तराखंड कैडर के आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को शिकायत देते हुए युवा नेता बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। एसएसपी को दी गई शिकायत के मुताबिक, बुधवार को बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिवालय में विश्वकर्मा भवन स्थित ऊर्जा सचिव डा आर मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सचिव के साथ अभद्रता, गाली गलौज की और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद सचिव ने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर बॉबी पंवार और उनके साथियों को बाहर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान भी आरोपियों ने उनके साथ भी धक्का मुक्की की। साथ ही सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी दी। प्रकरण में पुलिस से मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया गया है। साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया कि यदि भविष्य में सचिव या निजी सचिव या अपर सचिव के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पवार जिम्मेदार होंगे।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मुकदमे के अनुसार कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास महोदय व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles