उत्तरकाशी के चिन्याली सौड़ विकासखंड में काफी समय से गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। शुक्रवार सुबह गमरी पट्टी के भड़कोट(कोटीसौड) में घास लेने गई 42 वर्षीय भागीरथी देवी पर गुलदार ने हमला किया,जिससे उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व भी मणी गांव की महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।
इलाके में इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग से वन विभाग से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इलाके के सभी ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मौके पर धरासू पुलिस भी मौजूद है। ग्राम प्रधान शिवराज बिष्ट का कहना है
कि गमरी- दिचली के अलावा बिष्ट पट्टी में भी कुछ दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिस कारण शाम के समय लोग अकेले इधर-उधर नहीं जा पा रहे हैं। खासकर बच्चों को लेकर अभिभावक बेहद चिंतित है। बीते दिनों बंनचौरा के आसपास एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया था, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।