10.6 C
Dehradun
Wednesday, February 5, 2025

ऊर्जा विभाग के एमडी ने दिए निर्देश’राजस्व वसूली तथा परिचालन दक्षता में बढ़ोत्तरी हेतु दिये सख्त निर्देश,पढ़िए क्या कुछ है दिशा निर्देश


देहरादून। प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा खण्डवार राजस्व प्राप्ति की स्थिति तथा परिचालन से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं जैसे बिलिंग दक्षता, विद्युत हानियों, परिवर्तकों की स्थिति तथा मीटरिंग सम्बन्धित विषयों पर क्षेत्रवार सभी इकाईयों को निम्नवत् निर्देशित किया गया। 

1. प्रबन्ध निदेशक द्वारा शीतकाल के दौरान विद्युत आपूर्ति की स्थिति सामान्य बनी रहे हेतु सभी क्षेत्रीय इकाईयों को हाई अलर्ट मोड में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

2. प्रबन्ध निदेशक द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के वितरण परिवर्तकों की दक्षता में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित कर उनकी क्षति दर 04 प्रतिशत से कम करना सुनिश्चित करेंगे।

3. प्रबन्ध निदेशक द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष शत्प्रतिशत वसूली तथा सभी उपखण्डों में मेगा कैम्प / शिविर लगाने व उसका प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

4. सभी खण्डों में बकाया धनराशि वाले संयोजनों के विरूद्ध नोटिस जारी करने एवं पिछले बकाया की भी वसूली
किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

5. अधिक बकाया धनराशि के संयोजन को विच्छेदित किया जाना तथा उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से भी सूचित कर बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया जाना सुनिश्चित करेंगे जिससे विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही ना करनी पड़े।

6. प्रबन्ध निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारिगण दूर दराजों के इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता में बढ़ोत्तरी हेतु शत्प्रतिशत मीटर रीडिंग पर विशेष जोर दिया जाना सुनिश्चित करेंगे ।

7. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में यदि विद्युत भार बढ़ाने की आवश्यकता हो हेतु सम्मानित उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे ।

8. सभी मुख्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि वह सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अधीनस्थ अवर
अभियन्ता तक के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचालन सम्बन्धित बिन्दुओं पर नित्य प्रतिदिन अनुश्रवण
 करेंगे।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles