देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे, भाजपा की तरफ से जहां आशा नौटियाल नामांकन करेंगे तो, वहीं कांग्रेस की तरफ से मनोज रावत नामांकन करने जा रहे हैं, नामांकन के साथ ही दोनों दलों ने अपनी सियासी ताकत भी आज आजमाने की कोशिश की है, जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी समेत कई भाजपा नेता जहां नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे तो,वही चुनावी जनसभा को भी भाजपा नेता संबोधित करेंगे, कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,प्रदेश अध्यक्ष करण महार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत पार्टी के कई बड़े नेता नामांकन के दौरान जहां मौजूद रहेंगे, तो वहीं अगस्तमुनि में कांग्रेस मनोज रावत के पक्ष में भी रैली निकालने जा रही है।
भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल के नामांकन करने से पहले आज भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर जहां बाबा केदार के दर्शन किए हैं तो वहीं भाजपा उम्मीदवार की जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा है।