देहरादून। भाजपा ने प्रदेश मे संगठनात्मक चुनाव संचालन के लिए चुनाव अधिकारी घोषित कर दिये हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ के लक्ष्मण की सहमति के बाद यह नियुक्ति की है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के सहमति पर प्रदेश चुनाव अधिकारियों व सह चुनाव अधिकारियों की घोषित किए हैं । पूर्व मंत्री राजपुर विधायक खजान दास को प्रदेश चुनाव अधिकारी व पुष्कर सिंह काला , राकेश गिरी , मीरा रतूड़ी को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है ।