देहरादून। गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण किया तो वही परेड की सलामी भी राज्यपाल के द्वारा ली गई,कार्यक्रम में कई विभागों की जहां झांकियां निकल गई तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी इस दौरान देखने को मिला। सूचना विभाग के द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय खेलों पर आधारित झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही,जिसको प्रथम पुरस्कार भी इस दौरान बेहतर झांकी के लिए दिया गया, राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को झांकी प्रथम आने पर सम्मानित किया। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना उत्तराखंड के लिए गौरव का पाल है इसलिए सूचना विभाग के द्वारा जो झांकी तैयार की गई थी उसमें राष्ट्रीय खेलों में क्या कुछ गतिविधियां रहेगी इसको लेकर झांकी तैयार की गई थी।