34.3 C
Dehradun
Friday, April 25, 2025

देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने की नेट परीक्षा पास,पीएचडी प्रवेश के लिए हुए पात्र


देहरादून। एनटीए द्वारा आयोजित यू जी सी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार होती है । एक बार जून माह में तथा दूसरी बार दिसम्बर माह में । यह परीक्षा जे आर एफ और उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता हेतु होती है किंतु जून 2024 से एक तीसरी श्रेणी केवल पी एच डी हेतु भी इसका परिणाम जारी किया गया । प्रथम श्रेणी जे आर एफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए होती है जिसकी मेरिट सबसे उच्च जाती है दूसरी श्रेणी असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता तथा पी एच डी हेतु होती है जबकि जून 2024 की परीक्षा से केवल पी एच डी हेतु तीसरी श्रेणी में भी यूजीसी द्वारा परिणाम जारी किया जा रहा है । इस श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले न तो असिस्टेंट प्रोफेसर और न ही किसी प्रकार की फेलोशिप के लिए अर्ह होते हैं इसलिए यूजीसी द्वारा जारी परिणाम में सबसे कम मेरिट इसी श्रेणी में जाती है । मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत का दर्शनशास्त्र विषय में पी एच डी प्रवेश हेतु हुआ है ।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles