14.6 C
Dehradun
Tuesday, March 21, 2023
spot_img

पर्यटन मंत्री ने जाना आपदा में हुए नुकसान का हाल

-पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों और डीएम के संग की बैठक
देहरादून। बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से राज्य के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का हाल जानने के लिए पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने सिचाईं और पर्यटन विभाग के अधिकारियों समेत विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बैठक में अधिकारियों से आपदा में हुए नुकसान का हाल जानने के साथ उन्हें प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिए।
शनिवार को गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सभागार में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी व डीएफओ वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से उत्तराखंड से हिमाचल के लिए ट्रैकिंग पर हुई घटना की विस्तार से जानकारी ली और साथ ही निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो।
बैठक में पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा की भी जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्हें आसानी से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में मौजूद सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलर ने कहा कि ट्रैकिंग माउंटेनिंग के लिए पर्यटन विभाग की ओर से नई एसओपी तैयार की जा रही है। इसमें ट्रेकर्स के लिए ट्रैकिंग संबंधित जानकारी विस्तार से दी जाएगी। जिसे जल्द ही प्रदेश में होने वाली ट्रैकिंग माउं‌टेनिंग के लिए लागू किया जाएगा।
बैठक में यूटीडीबी के अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद, अपर निदेशक श्री विवेक सिंह चौहान, उप निदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार, थल क्रीड़ा स्पोर्ट्स विशेषज्ञ रणबीर सिंह नेगी समेत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Previous article
Next article

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,744FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles