Uttarkashi: बिना फिटनेस व परमिट के दौड़ रहीं स्कूली बस सीज, 13 हजार का जुर्माना वसूला !
उत्तरकाशी। अवैध रूप से संचालित स्कूली बसों के खिलाफ उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। नियम विरूद्ध संचालित 68 स्कूली बसों का यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गई। बाकी ओवरलोडिंग में 9 वाहनों का चालान किया गया।
आरटीओ जितेंद्र कुमार सिंगवान ने बताया कि जनपद के नौगांव,बड़कोट, डुंडा में कई स्कूली बसें
बिना परमिट, फिटनेस के चलती पकडी गई। आरटीओ ने बताया कि सभी स्कूल प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश हैं कि बिना परमिट, बिना फिटनेस व मानकों व दस्तावेजों को पूरा न करने वाली स्कूली बस किसी सूरत में संचालित नहीं होनी चाहिए। अगर नियम विरूद्ध बस संचालित होती मिली तो स्कूली बस को जब्त तो किया जाएगा। साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -