देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अब अपने अंतिम चरण में है भाजपा कांग्रेस के तमाम नेता पूरी ताकत के साथ केदारनाथ को फतह करने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के मनपसंद उम्मीदवार को टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। चुनाव प्रचार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कोई भी बड़ा नेता खास दिलचस्पी नहीं ले रहा है,जबकि कांग्रेस के पास 20 विधायक और उनके तमाम बड़े नेता हैं,ऐसे में कांग्रेस में केवल गणेश गोदियाल और हरीश रावत ही चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं।