राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की ओर से स्वच्छता सप्ताह के तहत जागरूकता रैली और सफाई अभियान चलाया गया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों की स्वच्छता जागरूकता रैली महाविद्यालय से शुरू होकर महाविद्यालय के निकटवर्ती शिवपुर एवं मलिन बस्तियो में निकाली गई। रैली के माध्यम से उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद इग्नू, बीएड विभाग एवं महाविद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय में उगी झाड़ियों और कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.अभिषेक गोयल, एनसीसी अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, शीशपाल राणा, भारत सिंह रावत, मोहम्मद दीन, संदीप चौहान, चंडी प्रसाद, गौरव नेगी, पुष्कर चंद, रोशनलाल, पृथ्वीपाल, अरविंद भट्ट, राकेश चौधरी, मुकेश कंडारी आदि मौजूद रहे।