12.3 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024

मार्शल स्कूल में 58 वां वार्षिक खेल दिवस का आयोजन,खास रहा खेल दिवस का आयोजन


देहरादून। मार्शल स्कूल देहरादून ने रविवार को अपना 58 वाँ वार्षिक खेल दिवस का आयोजन अपने विद्यालय के जूनियर स्कूल 40 ई0 सी0 रोड, देहरादून के प्रागण में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख्य अतिथि महोदय
मेजन जनरल मोहन लाल असवाल, अध्यक्ष उत्तराखण्ड एक्स सर्विस लींग के द्वारा दीप प्रज्वलित कर परेड का शुभारम्भ किया गया। जिसके मुख्य कप्तान आशीष मौर्य एव कुमकुम चौधरी द्वारा सलामी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया और अतिथि
द्वारा बच्चों को सम्बोधन करते हुए प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान संघटना अनुशासन और शारीरिक गतिविधियाँ और ताकत धीरज धैर्य विकसित करने में मदद मिलती है मुख्य अतिथि मुख्य एथलीट को पुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अंशुल चंदेल और सालिना खान जुनियर स्कूल से बेस्ट एथलीट और सिनियर स्कूल से सुमि भट्ट और महिमा त्रिपाठी को बेस्ट एथलीट का खिताब मिला।

 

सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मार्च पास में शिवाजी सदन को दिया गया हैं और श्रेष्ठ पुरस्कार अशोका सदन को प्रदान किया गया। विद्यालय में कक्षा 10 वी सागर सिरस्वाल 94.80 प्रतिशत व कक्षा 12 वी आयुशी गोयल ने 92.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के मुख्य अतिथि जी के द्वारा रूपये ग्यारह ग्यारह हजार देकर
सम्मानित किया गया। विजेताओ को पुरस्कार देकर कर्नल मानस एंव अशोक रावत, डा० प्रतिक्षा जुयाल, जय जुयाल, विद्यालय के चियरमैंन रजनीश जुयाल व अध्यक्ष रजनीश जुयाल व शिखा जुयाल द्वारा बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
परेड कप्तान कुमारी कुमकुम चौधरी को मुख्य कप्तान सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष  रजनीश जुयाल ने बच्चो को प्ररेणा देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है जिससे की एकाग्रता बढती है इस अवसर पर हेडमिस्टरेस्ट मीनाक्षी पंवार, कोओडिनेट समीर सहाय, वरिष्ठ अध्यापिका रितु नवानी एंव सभी शिक्षकगण कर्मचारीगण एंव अभिभावकगण सहित कई गणमान्य व्यक्ति
उपस्थित थे।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles