पौड़ी। कोटद्वार में अवैध खनन कें कारण ध्वस्त हुए मालन पुल की जाँच आईआईटी रुड़की कें वैज्ञानिकों द्वारा भी की जाएगी। कोटद्वार सें विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी नें ध्वस्त हुए मालन पुल का निरीक्षण करतें हुए कहा कि मालन पुल कों बननें में अभी वक्त लगेगा, लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था कें तहत ह्ययूम पाईपों सें मालन नदी पर पुलिया बनाई जा रहीं जों अगलें 20 दिनों में बनकर तैयार हों जाएगी।