19.7 C
Dehradun
Wednesday, February 5, 2025

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया लक्ष्य वेबसाइट का उद्घाटन,छात्रों की राह होगी आसान


देहरादून। जनपद में परिषदीय परीक्षा का परिणाम सुधारने के उद्देश्य से मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा लक्ष्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । आज लक्ष्य की वेबसाइट का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से संचालित यह कार्यक्रम जनपद में विद्यालयी शिक्षा के गुणवत्ता संवर्द्धन हेतु चलाया जा रहा है । परिषदीय परीक्षा में जनपद देहरादून का परीक्षाफल हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट दोनों ही स्तरों पर अन्य जनपदों की अपेक्षा कम रहता है इसलिए मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल द्वारा परीक्षा परिणाम को प्राथमिकता पर रखते हुए यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । जनपद के सभी विद्यालयों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ कर सीधा संवाद किया जा रहा है और परिषदीय परीक्षा की गंभीरता देखते हुए विद्यालयों के पठन-पाठन की निगरानी की जा रही है । अभी इस वेबसाइट पर उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु जारी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश और सैंपल पेपर डाले गए हैं । शीघ्र ही इस पर विगत वर्षों के हल प्रश्नपत्र और महत्त्वपूर्ण पाठ्यसामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी । मुख्य शिक्षा अधिकारी कर्णप्रयाग यह भी है कि मेरिट के लिए भी बच्चों को तैयार किया जाए इसके लिए ऐसे बच्चों का चिह्नांकन कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा । एसजीआई सॉफ्टवेयर कंपनी के सहयोग से इस वेबसाइट को विकसित किया गया है । लक्ष्य कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी स्वयं नोडल हैं व डॉ अंकित जोशी, प्रवक्ता समन्वयक तथा बिपिन भट्ट, प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सह समन्वयक हैं ।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles