12.2 C
Dehradun
Saturday, December 14, 2024

‘यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में लगाये जा रहे हैं बहुउददेश्य शिविर”उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी हो रहा निराकरण


देहरादून। प्रबन्ध निदेशक महोदय के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु प्रदेश भर में बहुउददेश्य शिविरों/मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ताओं की सुविधा को प्राथमिकता पर रखने एवं शतप्रतिशत राजस्व प्राप्ति हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपखण्ड स्तर पर लगाये जा रहे शिविरों में उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर प्रगति का अनुश्रवण तथा कैम्पों में नये विद्युत संयोजन, मीटररिंग एवं बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण इत्यादि जैसे मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा बैठक में सभी निदेशकों तथा उनके अधीनस्थ समस्त अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत राजस्व वसूली की प्राप्ति हेतु निम्नानुसार निर्देशित किया गया। 

1. प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष शत्प्रतिशत् वसूली तथा सभी

उपखण्डों में मेगा कैम्प / शिविर लगाने व उसका प्रचार प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

2. सभी खण्डों में बकाया धनराशि वाले संयोजनों के विरूद्ध नोटिस जारी करने एवं पिछले बकाया की भी वसूली किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

3. अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर राजस्व वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले मण्डलों, खण्डों एवं उपखण्डों को सम्मानित किया जायेगा।

4. उपाकालि द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सर्विसिज का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को पहुँचाने, ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त राजस्व में वृद्धि, उपभोक्ताओं के साथ बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित करने तथा उपभोक्ताओं को एस०एम०एस० से बिल उपलब्ध कराने हेतु सभी फील्ड अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर एकत्र करने हेतु व्यापक अभियान चलायेंगे और उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बरों को सिस्टम में पंजीकृत करना अवश्यमेव सुनिश्चित करेंगे।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles