10.9 C
Dehradun
Saturday, December 14, 2024

लव जिहाद का हॉट सेंटर बना पुरोला, 17 दिन बाद पुरोला पहुंचे डीएम।

उत्तरकाशी। पुरोला में नाबालिग भगाने के प्रयास के मामले में जारी गतिरोध के बीच 17वें दिन डीएम और एसपी यहां पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिकारियों ने क्षेत्र में आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक में दुकानें खोलने को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने अधिकारियों से साफतौर पर कहा कि जब से पुरोला में धमकी भरे पोस्टर लगे हैं, उनमें डर का माहौल पैदा हुआ है। इसलिए अब तक दुकानें नहीं खोली गईं।

सोमवार को डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी ने पुरोला पहुंचे। जिला प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों व अन्य संगठन के लोगों के साथ बैठक कर दुकानें खोलने और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की। 15 जून को बुलाई गई संभावित महापंचायत को लेकर डीएम ने लोगों ने फीडबैक लिया। साथ ही पुरोला में बीते 17 दिनों के घटनाक्रम पर एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष पुरोला के साथ विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में बात जब दुकानें खोलने की आई तो समुदाय विशेष के व्यापारी रियायत अली, अशरफ आदि ने बताया कि 45 वर्षों से पुरोला में दुकानदारी कर रहे हैं। हमें किसी से कोई शिकवा व शिकायत नहीं, लेकिन 15 जून को महापंचायत की धमकी भरे पोस्टर चिपकाए जाने से समुदाय विशेष के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि अपराधी किस्म के समुदाय विशेष व्यवसायियों के अलावा किसी को भी पुरोला से जाने को नहीं कहा गया। जो भी दुकानें बंद करके गये हैं, वो अपनी इच्छा से गये। लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि अपराधी किस्म के लोगों को चिह्नित करने में समुदाय विशेष के कारोबारी साथ नहीं देते। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार,अंकित पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार आदि ने कहा कि नगर क्षेत्र में किसी भी तरह का माहौल खराब होने से पहले स्थानीय प्रशासन को समुदाय विशेष सहित किसी भी वर्ग के अपराधों में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि नगर क्षेत्र में माहौल खराब होने की नौबत ही न आये।

सख्ताई न होने पर नाराजगी जाहिर की

बलदेव रावत, राजपाल पंवार आदि जनप्रतिनिधियों ने घटना को लेकर बाहर से आने वाले लोगों का सख्ताई से सत्यापन न करने को स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की। प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से मूल थाने के चरित्र प्रमाण के आधार पर सत्यापन करने की मांग की।

सत्यापन को सब इंस्पेक्टर की तैनाती
पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने सभी जनप्रतिनिधियों को खासकर सहारनपुर, बिजनौर जिलों से आने वाले व्यक्तियों व व्यवसायियों के मूल स्थान एवं थाने से सत्यापन को एक सब इंस्पेक्टर तैनात करने की बात कही।

समुदाय विशेष को पुलिस सुरक्षा का भरोसा दिया
यहां बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने दोनों समुदायों से शांति पूर्ण व्यवस्था कायम करने व किसी के बहकावे में न आने की अपील की। साथ ही व्यापार मंडल जनप्रतिनिधियों सहमति से समुदाय विशेष दुकानें खोलने की अपील की। डीएम ने समुदाय विशेष के व्यवसायियों को पूरी पुलिस सुरक्षा देने का भरोसा दिया। कहा कि पोस्टरों के माध्यम माहौल खराब करने वालों की जांच की जा रही है। भड़काने वाले दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन को नहीं है महापंचायत की सूचना
15 जून की संभावित महापंचायत को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी संगठन के माध्यम से प्रशासन को महा पंचायत की सूचना नहीं है। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, अंकित पंवार, सतीश चौधरी, राजपाल पंवार, जगमोहन पंवार, अरविंद पंवार, नवीन गैरोला, बलदेव रावत, बलदेव असवाल, चंद्रमोहन कपूर, बिहारी लाल शाह, मीना सेमवाल, अनिता व बलदेव नेगी उपेंद्र शर्मा, कमला राम शर्मा, बाले, अशरफ, रईस, जावेद , शेफ़ अली आदि मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles