12.2 C
Dehradun
Saturday, December 14, 2024

वित्तीय वर्ष 2023-24 में यूपीसीएल द्वारा किये गये अभूतपूर्व कार्यों की गई सराहना,पढ़िए खबर विस्तार से क्या कुछ रही उपब्धि


देहरादून। सोमवार को मुख्यालय में यूपीसीएल की 120वीं निदेषक मण्डल की बैठक मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा, यूपीसीएल, राधा रतूडी की अध्यक्षता में आहूत की गई थी जिसमें सचिव (ऊर्जा), सभी निदेषकों, स्वतंत्र निदेषकों एवं प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में यूपीसीएल द्वारा प्रस्तुत किये गये मुख्य एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा अध्यक्षा, यूपीसीएल द्वारा गत वित्तीय वर्श में विभिन्न क्षेत्रों में हुयी अभूतपूर्व प्रगति के लिये यूपीसीएल टीम की प्रषंसा की गई। सचिव (ऊर्जा) जी द्वारा बिलिंग दक्षता एवं संग्रहण दक्षता में हुये सुधार एवं ए0टी0एण्डसी0 हानियों को कम किये जाने हेतु यूपीसीएल के प्रयासों की सराहना की गई। साथ ही स्वतंत्र निदेषक वी0पी0 पाण्डे जी द्वारा विगत वर्शों में बेहतर वित्तीय प्रबन्धन एवं इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी के फलस्वरूप ।ब्ै.।त्त् अन्तर को कम करने के लिये यूपीसीएल द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण कदमों के लिये प्रषंसा व्यक्त की गई।

 

ज्ञातव्य हो कि वित्तीय वर्श 2023-24 में मा0 मुख्यमंत्री जी के कुषल नेतृत्व तथा प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल के निर्देषों एवं प्रयासों के फलस्वरूप यूपीसीएल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सुधारात्मक रणनीति को अपनाकर उत्कृश्ट उपलब्धियाँ हासिल की है जिनकी निदेषक मण्डल की बैठक में प्रषंसा की गई, ऐसे मुख्य उपलब्धियों का विवरण निम्नवत् हैः-

1. यूपीसीएल द्वारा इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी अपनाते हुए वित्तीय वर्श 2023-24 में वित्तीय वर्श 2022-23 के सापेक्ष रिकार्ड 22 प्रतिषत कम रेट पर षार्ट टर्म मार्केट से सस्ती बिजली प्राप्त करने हेतु सराहना की गई। बाजार से सस्ती बिजली प्राप्त करने से उपभोक्ताओं को बिजली टैरिफ को कम किया गया है जिसके फलस्वरूप प्रदेष भर में कम दरों पर सुचारू विद्युत आपूर्ति प्रदान किया जा पाना सम्भव हो पाया है।

2. यूपीसीएल द्वारा औसतन षार्ट टर्म पावर पर्चेज मूल्य में हुई घटोत्तरी से ओवरऑल पावर पर्चेज रेट भी वित्तीय वर्श 2022-23 में रू0 5.48 प्रति यूनिट से 2.92 प्रतिषत घटकर गत वित्तीय वर्श 2023-24 में रू0 5.32 प्रति यूनिट हुई है, जिस हेतु सराहना की गई।

3. यूपीसीएल द्वारा वित्तीय वर्श 2023-24 में वित्तीय वर्श 2022-23 के सापेक्ष कुल रू0 1093.82 करोड़ (12.79 प्रतिषत) अधिक राजस्व प्राप्ति करने के लिये सराहना की गई। वित्तीय वर्श 2023-24 में सर्वाधिक राजस्व प्राप्ति रू0 9905 करोड़ की गई।

4. यूपीसीएल द्वारा वित्तीय वर्श 2023-24 में बिलिंग दक्षता (86.11 प्रतिषत) में वित्तीय वर्श 2022-23 के सापेक्ष 0.49 प्रतिषत अधिक बढ़ोत्तरी करने हेतु सराहना की गई।

5. यूपीसीएल द्वारा वित्तीय वर्श 2023-24 में संग्रहण दक्षता (99.14 प्रतिषत) में वित्तीय वर्श 2022-23 के सापेक्ष 0.15 प्रतिषत अधिक बढ़ोत्तरी करने हेतु सराहना की गई।
6. यूपीसीएल द्वारा बिलिंग एवं संग्रहण दक्षता में सुधार के परिणाम स्वरूप ए0टी0एण्डसी0 हानियों को लगातार 15ण्25ः (2022-23) के स्तर से 0.61 प्रतिषत से कम करते हुए 14ण्64ः (2023-24) के स्तर पर लाया गया जिस हेतु सराहना की गई।

 

7. यूपीसीएल द्वारा वित्तीय वर्श 2023-24 में बेहतर वित्तीय प्रबन्घन के चलते ।ब्ै.।त्त् अन्तर में 88 प्रतिषत (0.78 प्रति यूनिट से घटकर 0.09 प्रति यूनिट) की उल्लेखनीय कमी प्राप्त करने हेतु सराहना की गई।

 

प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल द्वारा अवगत किया गया कि उपर्युक्त उपलब्धियाँ मुख्यमंत्री के मार्गदर्षन तथा मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा, यूपीसीएल एवं सचिव (ऊर्जा) के निर्देषों एवं प्रयासों के फलस्वरूप हो पाना सम्भव हो पाया है तथा विभाग की सराहना हेतु आभार व्यक्त किया है। प्रबन्ध निदेषक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान में यूपीसीएल भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत प्रदेष भर में विद्युत वितरण क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने जा रहा है तथा योजना के कार्यों को षीघ्रता से पूर्ण किया जा रहा है। आगामी वर्शों मंे कार्याैं के सफल क्रियान्वयन होने से उपभोक्ताओं को और अधिक उच्च गुणवत्ता की विष्वसनीय विद्युत आपूर्ति प्रदान की जायेगी। साथ ही भविश्य में विद्युत हानियों को सिंगल डिजिट के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles