28.2 C
Dehradun
Thursday, March 20, 2025

वित्त मंत्री ने पेश किया आम बजट,पढ़िए खबर क्या है बजट में के खास


देहरादून।  वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में पेश किया बजट

1 लाख 1 हजार 175 करोड़ 33 लाख रुपए का बजट किया गया पेश

GYAN पर आधारित है बजट

G अर्थात गरीब कल्याण
Y अर्थात युवा
A अर्थात अन्नदाता
N अर्थात नारी

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार एक लाख करोड रुपए से अधिक का बजट

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और पूंजीगत परिव्यय में 14763 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है जो अब तक सर्वाधिक है

ग्रामीण रोजगार के लिए मत्स्य विभाग की ट्राउट परियोजना के लिए 146 करोड रुपए

यूआईआईडीबी को हरिद्वार ऋषिकेश विकास के लिए 168.33 करोड रुपए का प्रावधान

स्टार्टअप वेंचर फंड 20 करोड़रुपए

प्रवासी उत्तराखंड परिषद एक करोड रुपए

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संचालन के लिए 6.5 करोड़

समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए 30 करोड़ रुपए

स्प्रिंग एंड रिजुवनेशन के लिए 125 करोड रुपए का प्रावधान

भारतीय न्याय संहिता के लिए 20 करोड़

जलवायु परिवर्तन शमन हेतु 60 करोड रुपए

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लिए 178.83 करोड़ रुपए

9 वीं से 12वीं तक की विद्यार्थियों के निशुल्क पार्टी पुस्तक के लिए 59.41 करोड़

कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के निशुल्क जूता एवं बैग की व्यवस्था के लिए 23 करोड़

साइंस सिटी और विज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए 26.64 करोड़

उदयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़

खेल महाकुंभ के लिए15 करोड़

रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के लिए 20 करोड़

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 60करोड़

मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए 10 करोड़

पंडितदीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 21.60 करोड़

हाउस ऑफ़ हिमालय के लिए 15 करोड़

एप्पल मिशन योजना के लिए 35 करोड़

नंदा गौरा योजना के लिए 157.84 करोड़

कैम्पा योजना के लिए 395 करोड़



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles