एक विशेष समुदाय के परिवार को गंगा घाट से भगाने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद टूट गई। पुलिस ने परिवार को भगाने वाले युवक को थाने बुलाकर काउंसिलिंग की और दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
कई दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो गया। ये वीडियो प्रेमनगर आश्रम पुल से सटे अग्रसेन गंगा घाट का बताया गया है।जिसमें एक युवक गंगा घाट से विशेष समुदाय के परिवार को धमकाते हुए भगा रहा है। दोबारा से घाट पर न आने के लिए चेतावनी देता सुनाई दे रहा है। उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। परिवार ने किसी तरह का विरोध नहीं किया। बल्कि उन्हें समझाने की कोशिश की। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
देश भर में तेजी से वायरल हुए वीडियो के बाद ज्वालापुर और कनखल पुलिस जागी। गोल गुरुद्वारा निवासी युवक को पुलिस ने ढूंढने के बाद थाने बुलाया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि युवक की काउंसलिंग की गई। दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।