9.7 C
Dehradun
Monday, January 13, 2025

शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने को मुख्य शिक्षा अधिकारी का खास प्लान,बोर्ड परीक्षाओं से होगी शुरुवात


देहरादून। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु लक्ष्य कार्यक्रम की शुरुवात की जा रही है । इस कार्यक्रम के पहले चरण में वर्ष 2025 की परिषदीय परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए परिषदीय परीक्षाफल में सुधार हेतु रणनीति बनाई गई है । डायट देहरादून इस कार्यक्रम में सहोगी होगा । लक्ष्य कार्यक्रम के नोडल मुख्य शिक्षा अधिकारी स्वयं होंगे जबकि डॉ० अंकित जोशी प्रवक्ता राजकीय इण्टर कॉलेज बुरांसखण्डा समन्वयक और बिपिन भट्ट प्रवक्ता डायट सह समन्वयक होंगे । लक्ष्य कार्यक्रम मुख्य रूप से परिषदीय परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को सहयोग कर न केवल अकादमिक अनुसमर्थन प्रदान करेगा बल्कि बच्चों की परिषदीय परीक्षा की तैयारी की निगरानी भी करेगा । इस हेतु लक्ष्य की वेबसाइट विकसित की जा रही है, जिसके माध्यम से हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट स्तर के विभिन्न विषयों के विषयाध्यापकों के द्वारा परिषदीय परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण पाठ्यसामग्री विकसित की जा रही है जिसे इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनपद के विद्यालयों तक पहुंचाया जाएगा । इसके अतिरिक्त पिछली कक्षा में उच्च अंक प्राप्त छात्र- छात्राओं से सीधे संपर्क कर परिषदीय परीक्षा की तैयारी में सहयोग किया जाएगा ।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles