10.9 C
Dehradun
Saturday, December 14, 2024

श्रीनगर के समीप बेलकेदार में विकसित होगी नई टाउनशिप,नगर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लगी मुहर


देहरादून। आवास मंत्री  प्रेमचन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की 19वीं बोर्ड बैठक राज्य प्राधिकरण के सभागार में सम्पन्न हुई। प्राधिकरण की 19वीं बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की 18वीं बोर्ड बैठक के अनुपालन सहित प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट, राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण, श्रीनगर के समीप बेलकेदार एवं बेलकण्डी मार्ग के साथ लगे क्षेत्र में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने, प्राधिकरण में स्वास्थ्य योजना को लागू किये जाने के प्रकरण प्रस्तुत किये गये।

 

 

इस अवसर पर मंत्री आवास द्वारा निर्देश दिये गये कि गढ़वाल मण्ड़ल सहित कुमाऊँ मण्ड़ल में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने हेतु भूमि का चिन्हित किया जाय।  मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण विस्तृत रूप से किया जाय और आवासीय योजनाओं का निर्माण किया जाय।

 

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-ए0एच0पी0 घटक) के अन्तर्गत संचालित योजनायें उकरौली सितारगंज, महुआखेड़ा गंज-काशीपुर ऊधमसिंह नगर, उमेधपुर-रामनगर नैनीताल तथा गंगापुर गौसाई-काशीपुर ऊधमसिंह नगर के लाभार्थियों को कब्जा पत्र मा0 मंत्री, आवास द्वारा हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर दीवान सिंह बिष्ट, विधायक, रामनगर, नैनीताल भी मौजूद रहे।  मंत्री, आवास द्वारा लाभार्थियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री, भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रदेश में आवासहीन व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत आवास विभाग के अधीन संचालित प्राधिकरणों के माध्यम से भी दुर्बल आय वर्ग के व्यक्तियों हेतु आवासों का निर्माण किया जा रहा है।

 

उडा की बोर्ड बैठक के पश्चात् उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् की 14वीं बोर्ड बैठक प्रेमचन्द अग्रवाल, मंत्री, आवास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विगत बोर्ड बैठक के निर्णयों एवं अनुपालन की पुष्टि की गयी। उक्त बोर्ड बैठक में बेलकेदार श्रीनगर, गढ़वाल में टाउनशिप विकसित किये जाने, फसाड नीति, 2019 को उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् में लागू किये जाने तथा उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् अन्तर्गत टाउनशिप परियोजना हेतु धारा-28 अन्तर्गत विज्ञप्ति के प्रकाशन हेतु अधिकारों का प्रतिनिधायन किये जाने सम्बन्धी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।

 

 आर0 मीनाक्षी सुन्दरम्, सचिव, आवास, उत्तराखण्ड/मुख्य प्रशासक, उडा द्वारा  अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों तथा अधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हुए, अध्यक्ष की अनुमति से बैठक का समापन किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र दुम्का, संयुक्त मुख्य प्रशासक/अपर आयुक्त आवास, उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद द्वारा किया गया।

 

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles