12.2 C
Dehradun
Saturday, December 14, 2024

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर एवलॉन्च, चपेट में आये पांच श्रद्धालु, 4 का सफल रेस्क्यू, 1 की तलाश जारी

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर हिमस्खलन हुआ है. जिसकी चपेट में पांच श्रद्धालु आ गए. हिमस्खलन की सूचना के बाद राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पांचों यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. जबकि एक महिला अभी भी लापता बताई जा रही है.

 

दिनाँक 04 जून 2023 को गुरुद्वारा प्रबंधक श्री हेमकुंड साहिब द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि हेमकुण्ड साहिब से 01 किमी पूर्व अटलाकोटि में हिमस्खलन होने से कुछ श्रद्धालु वहाँ फंस गए है।

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर आया एवलॉन्च, पांच श्रद्धालुओं को किया रेस्क्यू, एक महिला श्रद्धालु की तलाश जारी

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर हिमस्खलन हुआ है. जिसकी चपेट में पांच श्रद्धालु आ गए. हिमस्खलन की सूचना के बाद राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पांचों यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. जबकि एक महिला अभी भी लापता बताई जा रही है.

 सूचना पर यात्रा मार्ग पर पूर्व से तैनात SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिंग करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद 05 व्यक्तियों (03 महिलाएं व 02 पुरुष )को रेस्क्यू कर सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया इसके अतिरिक्त 01 अन्य की सर्चिंग हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles