– बारिश होने से रास्ते में जमा कीचड़, कर्मचारियों को हो रही समस्या
रुद्रपुर। बस अड्डे में निर्माणाधीन इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का कार्यालय तो बन गया लेकिन वहां पहुंचने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश होने से कार्यालय को जाने वाले रास्ते में पूरी तरह से कीचड़ हो गया है। इससे बसों के रख-रखाव वाले कामों में भी समस्या हो रही है।
वर्ष 2022 से रुद्रपुर बस अड्डे में आईएसबीटी का निर्माण शुरू हो गया था। इस दौरान वहां पर कार्यशाला और कार्यालय भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। यात्रियों के प्रतिक्षालय, मॉल और पार्किंग का निर्माण होना शेष है। नए भवन में बस अड्डे की कार्यशाला और टाइम ऑफिस का संचालन शुरू हो गया है
लेकिन वहां पहुंचने वाले रास्ते का निर्माण अब तक नहीं किया गया है। पिछले दिनों बारिश से रास्ते में पूरी तरह से कीचड़ एकत्र हो गया है। इससे कर्मचारियों को टाइम ऑफिस पहुंच कर ड्यूटी स्लिप लेने और ड्यूटी संबंधी जानकारी लेने में समस्या हो रही है।
एआरएम महेंद्र कुमार ने बताया कि आईएसबीटी की कार्यदायी संस्था को वहां पर जल्द से जल्द से सड़क बनाने का निर्देश दिया गया है। रास्ते में मौजूद कीचड़ पर मिट्टी डलवा दी गई है, जिससे कर्मचारियों को टाइम ऑफिस पहुंचने में समस्या न हो।