25.6 C
Dehradun
Wednesday, March 12, 2025

आयोगों में खाली पड़े पद,कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल


देहरादून।  भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सवाल दागे हैं। दसोनी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात रखी कि राज्य के अंदर तमाम आयोगो के पद रिक्त चल रहे हैं। चाहे बाल संरक्षण आयोग हो या फिर महिला आयोग और तो और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। किसी का एक महीने पहले तो किसी का 15 दिन पहले ,तो किसी का 20 दिन पहले। लेकिन सरकार शायद कुंभकरण की नींद में सोई है या फिर उसे आयोग का महत्व ही नहीं पता? दसोनी ने कहा उत्तराखंड राज्य जिसे 9 हिमालयी राज्यों में एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिला अपराध में नंबर एक के पायदान पर रखा गया है वहां पिछले 15 दिनों में महिलाओं के साथ अभद्रता या दुराचार हुआ भी है तो उनके पास कोई दरवाजा नहीं जिसे वह खटखटा सके। महिला आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हुए पंद्रह दिन से अधिक हो गया है वहीं राज्य में समान नागरिक संहिता के आ जाने की वजह से बहुत सारी महिलाएं शिकायतें करना चाहती हैं पर करें कहां ?बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का पद भी रिक्त है, बीकेटीसी का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है शीतकालीन यात्रा चल रही है ग्रीष्मकालीन यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में बिना बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष के बिना यात्रा का सुगम सुचारू और सुरक्षित संचालन हो पाएगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। दसौनी ने कहा की महिला सशक्तिकरण या महिला सुरक्षा धामी सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं है।

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles