18 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

उत्तरकाशी पुलिस के इस इंस्पेक्टर की हो रही जमकर तारीफ…… पढ़िए!

उत्तरकाशी कोतवाली के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की पुलिसिंग से लोग इतने प्रभावित हैं कि स्थानीय जनप्रतिनिधि,सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी को ज्ञापन सौंप कर उन्हें धरासू थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाने का आग्रह किया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन में लिखा की इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सराहनीय काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें धरासू थाने में पुन: नियुक्त किया जाय।

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्तमान में उत्तरकाशी सदर कोतवाली में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इससे पूर्व भी वे यमुनाघाटी के बड़कोट, धरासू में बतौर थानाध्यक्ष काम कर चुके हैं।

यहां के लोग आज भी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की काबिलियत के अनेक किस्से सुनाते हैं। उनकी काबिलियत, बहादुरी और दमदार नेतृत्व की मिसाल देते है।

ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी, गणिता देवी,कर्मवीर रावत, नरेंद्र नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles