देहरादून। उत्तराखंड के स्कूलों में अब सुबह प्रार्थना के साथ श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक सुनाई देंगे। 6 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा शिक्षा विभाग की बैठक ली गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने SCERT को स्कूली पाठ्यक्रम में श्रीमद् भागवत गीता और रामायण का पाठ्यक्रम शामिल करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसी बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत स्कूलों में अब श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक प्रार्थना सभा में सुने जाने और छात्रों को उसका अर्थ बताई जाने के निर्देश दिए गए हैं,ताकि जो श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक छात्रों को सुनाई दें उसका अर्थ भी शिक्षक छात्रों को बताएं।