देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी को नया अध्यक्ष 1 जुलाई को मिल जाएगा, बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है, 1 जुलाई को हर्ष मल्होत्रा उत्तराखंड पहुंचेंगे और नए अध्यक्ष की घोषणा भी इस दौरान होगी, हालांकि बीजेपी में चुनावी प्रक्रिया को भी अपने जाने की बात की जा रही है, लेकिन यदि एक से ज्यादा दावेदार नही हुए तो फिर नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा महज एक औपचारिकता होगी। हालांकि भाजपा के अंदर कई नेता नए अध्यक्ष बनने का ख्वाब पहले हुए हैं ऐसे में देखना यही होगा कि आखिरकार सियासी समीकरण को देखते हुए भाजपा महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष रिपीट करती है या फिर किसी नए चेहरे पर संगठन की कमान संभालने का भरोसा जताती है।