देहरादून। उत्तराखंड जल्द ही देश का पहला राज्य समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर बनने जा रहा है समान नागरिक संहिता को लेकर जो नियमावली बनाई गई है, उसे प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता को लेकर बनाई गई नियमावली को मंजूरी दी गई है,वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कैबिनेट के द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने की तिथि को लेकर अधिकृत किया गया है, यानी की समान नागरिक संहिता किस दिन से उत्तराखंड में लागू होगी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तिथि को तय करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी दी है कि उत्तराखंड पहला राज्य बनने जा रहा है जो समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला है, कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता की नियमावली को मंजूरी दे दी गई है