21.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

“उत्तराखण्ड राज्य में विगत 05 वर्शों से विद्युत वितरण क्षेत्र में हुये अभूतपूर्व प्रयासों द्वारा लाई जा रही है लाईन लॉस में कमी”


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुषल नेतृत्व और निरन्तर प्रयासों से पिछले कुछ वर्शों में यूपीसीएल द्वारा विद्युत वितरण क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उत्तराखण्ड राज्य में विगत वर्शों में विद्युत आपूर्ति की मांग में लगभग 10 प्रतिषत से अधिक की वृद्धि हुई है ऐसे में यूपीसीएल द्वारा एक मजबूत विद्युत वितरण प्रणाली की स्थापना के साथ-साथ परिचालन एवं व्यवसायिक दक्षता में सुधार हेतु अहम कदम उठाये गये हैं। लगातार बढ़ रही मांग की प्रतिपूर्ति करने हेतु यूपीसीएल द्वारा विगत वर्शों में वितरण क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाया गया है जिसमें नये उपसंस्थानों का निर्माण तथा नई लाईनें प्रदेष भर में स्थापित की गई है। साथ ही वर्श 2023-24 में प्रदेष भर में सभी पोशकों पर विद्युत संतुलन बनाये रखने हेतु लगभग 4350 वितरण परिवर्तक स्थापित किये गये हैं। साथ ही एनर्जी एकाउन्टिंग को बेहतर बनाने हेतु 59212 वितरण परिवर्तक एवं 2602 पोशकों पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं जिससे बिजली व्यवस्था की डिजिटलीकरण, ऑटोमेषन और दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी और विद्युत हानियों को भी कम किया जायेगा।

 

चूंकि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं यथाआर0डी0एस0एस0 स्कीम की ए0एम0आई0एस0पी0 एण्ड लॉस रिडक्सन वर्तमान में कार्यषील है एवं इन योजनाओं का मुख्य उददेष्य विद्युत हानियों को कम कर उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित कराना है जिस हेतु भारत सरकार द्वारा योजना के अन्तर्गत मानक भी निर्धारित किये गये हैं जिनमें सभी वितरण कम्पनियों को अर्हता पूर्ण करना अनिवार्य है। इनमें मुख्य मानक वित्तीय स्थायित्व जैसे ।ब्ै.।त्त् ळंचए ।ज्-ब् हानियाँ इत्यादि जैसे मानक भी षामिल हैं। इसी क्रम में यूपीसीएल द्वारा प्रबन्ध निदेषक के नेतृत्व में अपनी बिलिंग एवं कलैक्षन दक्षता में सुधार करते हुए विगत 05 वर्शों मंे ।ज्-ब् हानियों में रिकार्ड लगभग 5.8 प्रतिषत की कमी लाई गई है जोकि सराहनीय है। ज्ञांतव्य हो कि यूपीसीएल का वर्श 2019-20 में । जो हानियां 20.44 प्रतिषत थी जिसको लगातार कम करते हुए वित्तीय वर्श 2023-24 में 14.64 प्रतिषत पर लाया गया है। प्रबन्ध निदेषक महोदय द्वारा अवगत कराया गया है कि ।ज्-ब् हानियों को कम करना डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिये महत्वपूर्ण है तथा हानियाँ कम होने से राजस्व में वृद्वि, तकनीकी उन्नति, मांग-आपूर्ति में संतुलन के साथ-साथ हानियों को कम होने से बचत प्राप्त होती है जिससे उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करायी जा सकती है। भविश्य में भी यूपीसीएल द्वारा स्मार्ट मीटरिंग की प्रणाली की स्थापना, स्काडा एवं आर0टी0-डैस सिस्टम जैसी तकनीकों का उपयोग इत्यादि भी विद्युत हानियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles