बाजार में दुकानाें के आगे लगाए गए साइनबोर्ड
देहरादून रोड, घाट रोड और हरिद्वार रोड की दुकानें जी-20 के रंग में रंगने लगी हैं। दुकानों के आगे एक जैसे साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। वहीं निर्माण कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए मजदूर दिन रात काम पर लगे हुए हैं।
27 जून को त्रिवेणी घाट पर जी-20 के तहत गंगा आरती होगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से देहरादून रोड, हरिद्वार रोड और त्रिवेणी घाट पर दुकानों का रंग रोगन कर उनके आगे साइन बोर्ड लगाए गए हैं। जो साइन बोर्ड बनाए गए हैं उनकी पृष्ठभूमि में एपणं कला झलक रही है। देहरादून रोड पर दीवारों पर चित्रकारी की जा रही है।
त्रिवेणी घाट पर 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर तिरंगा भी लगा दिया गया है। यहां शिव पार्वती की प्रतिमा और श्रीकृष्ण अर्जुन की प्रतिमा का भी रंग रोगन किया गया है। आरती स्थल की सजावट का काम भी पूरा हो गया है। त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए के उद्यान विभाग की ओर से फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं।
घनश्याम दास बिड़ला की प्रतिमा को शिफ्ट करने के बाद रैंप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं ऊर्जा निगम ने भी सभी काम पूरे कर लिए हैं।
लोहे के एंगल में उलझकर गिर रहे लोग
जी-20 के कामों के दौरान सिंचाई विभाग ने आरती स्थल के पास से पूर्व लगाई गई स्टील बैरिकेडिंंग को गैस कटर से काट दिया, लेकिन उसका बाकी ठूठनुमा हिस्सा ऐसे ही छोड़ दिया। ऐसे में लोग इन पर उलझकर गिर रहे हैं।