राजाजी टाइगर रिजर्व की चिल्लावाली रेंज में हरेला महोत्सव पर निदेशक साकेत बड़ोला की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। जिसमें रेंज कार्यालय परिसर में अमृत सरोवर के आसपास के वन क्षेत्रों में बेहड़ा, कंजू अर्जुन, कचनार, अमरूद और अन्य वनस्पति का रोपण किया गया था। निदेशक साकेत बड़ोला ने बताया कि हरेला पर्व के उपलक्ष्य में चिल्लावाली रेंज में चारा प्रजाति का पौधारोपण किया जाएगा, साथ ही 30 हेक्टर जमीन पर घास (बंशी, दूब, छोटी मूंज, पन्नी, आदि) का पौधारोपण किया जाएगा। उस समय वन्यजीव प्रतिपालक रविंद्र पुंडीर, वन क्षेत्राधिकारी शीतल सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह नेगी, सीमा पैन्यूली, लवकुमार सिंह, अंकित सिंह, पप्पू, मनीष, दीपक और अन्य लोग उपस्थित थे।