चमोली। बद्रीनाथ माणा एवलांच में फंसे 57 मजदूर
10 का सेना ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है,तो जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 22 मजदूरों ने एवलांच आते समय भागकर जान बचाई,सभी आर्मी केम्प में 22 सुरक्षित मौजदूर है,57 मौजदूर में से अब कुल 32 मजदूर सुरक्षित मिल चुके है,जबकि 25 मजदूरों की खोजबीन जारी है।