देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा कई निर्देश 28 नवंबर को हुई बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गए थे,जिस पर अब शिक्षा विभाग अमल करता हुआ नजर आ रहा है,सबसे महत्वपूर्ण निर्देश जो खलबली मचाने वाला है,वह SCERT और डायटों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर मानते हुए अधिकतम 5 वर्ष तक ही कार्यरत रखे जाने की निर्देश दिए गए हैं, और जिन शिक्षकों को 5 वर्ष SCERT और डाइट में हो चुके हैं, उनके स्थान पर तत्काल लिखित परीक्षा के माध्यम से प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई किए जाने के आदेश शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के द्वारा जारी किया गया,जिसे निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण को भेजा गया है।