पौड़ी के श्रीनगर में भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण श्रीनगर गढ़वाल जल विद्युत परियोजना की झील में काफी पानी भर गया. खतरा बढ़ने की आशंका पर परियोजना से 3 हजार क्यूसेक पानी अलकनंदा नदी में छोड़ा गया, जिससे श्रीनगर में नदी किनारे बने घाट जलमग्न हो गए हैं. नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल पर पहुंच गया है. श्रीनगर पुलिस ने नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.वही श्रीनगर जलविधुत परियोजना के पानी छोड़ने से ऋषिकेश हरिद्वार देवप्रयाग के निचले इलाको को भी खतरा पैदा हो गया है।