देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा थूक जिहाद को लेकर बयान दिया गया था कि उत्तराखंड के मुस्लिम समुदाय के लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उत्तराखंड के मुसलमान भाई देवभूमि के स्वरूप को समझते हैं, महेंद्र भट्ट का इशारा दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड में आकर थूक जिहाद की घटनाओं को अंजाम देने की ओर इशारा था। लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तारीफ किए हरीश रावत का कहना है की पहली बार महेंद्र भट्ट के द्वारा समझदारी वाला बयान दिया गया है लगता है,कि जब से बद्रीनाथ में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव में हार हुई है तब से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बद्री विशाल के द्वारा अक्ल दे दी गयी है। उत्तराखंड के मुस्लिम भाई उत्तराखंड की विरासत को मिलजुल कर आगे बढ़ाने वाले लोग हैं इसलिए लगता है कि भाजपा के नेता के द्वारा भी पहली बार कोई समझदारी वाला बयान दिया गया है।