14.1 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

ओएलएक्स पर झांसा देकर महिला से ठगे 13 लाख, आरोपी दबोचा

देहरादून। ओएलएक्स पर झांसा देकर साइबर ठगों ने देहरादून स्थित बल्लूपुर निवासी एक महिला से घ्13 लाख की धोखाधड़ी की. मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने एक आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए मेवात में दबिश दे रही है।
ओएलएक्स पर किराए का मकान लेने के नाम पर देहरादून बल्लूपुर निवासी एक महिला से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में साइबर क्रिमिनल को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और साइबर पुलिस मेवात के संभावित साइबर ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसटीएफ से मिली जानकारी अनुसार ओएलएक्स पर साइबर ठग मोहम्मद शरीफ पुत्र महबूब ने अपना पहचान पत्र और फोटो अपलोड कर खुद को भारतीय सेना का सिपाही बताया। उसने पहले देहरादून में किराए का मकान लेने के लिए एक महिला के फोन पर संपर्क किया गया। .वही, पीड़ित महिला ने कहा आरोपी ने ऑनलाइन मकान के किराया ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक डिटेल ली, जिसके बाद साइबर ठगी कर उसके खाते से घ्12.46 लाख निकाल लिए। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने स्वयं को सीआईएसएफ का जवान बताया। कुछ दिन बाद उसके ही नाम का से एक और कॉल सेना कार्यालय का बताकर किया और पूरे धोखाधड़ी की साजिश रची गई। उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से आरोपी मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन, घ्1.48 लाख कैश, 3 एटीएम कार्ड और फर्जी आई कार्ड के नाम पर 7 मोबाइल सिम बरामद किये हैं। फिलहाल एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में मेवात में दबिश देकर धरपकड़ में जुटी हुई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles