34.3 C
Dehradun
Friday, April 25, 2025

मेडिकल कैम्प में 36 मरीज़ों में कैन्सर के लक्षण।

ऋषिकेश। गंगा प्रेम हास्पिटल कैंसर क्लीनिक की ओर से आयोजित निशुल्क शिविर में 36 व्यक्तियों में कैंसर के लक्षण पाए गए। राजीव गांधी कैंसर संस्थान दिल्ली से आये वरिष्ठ कैंसर सर्जन डा.एके दीवान ने कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी।
गंगा प्रेम कैंसर क्लीनिक की ओर से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को हरिद्वार मार्ग स्थित सरदारनी ननकी देवी पंजाब सिंध क्षेत्र अस्पताल में निश्शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। रविवार को कैंसर सर्जन डा.एके दीवान ने 43 व्यक्तियों की जांच की। गंगा प्रेम कैन्सर क्लीनिक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.तरणजीत सिंह ने बताया कि 36 व्यक्तियों में कैंसर के लक्षण पाए गए, जिनमें पांच आखरी अवस्था में थे।
शिविर में आए मरीजों को परीक्षण के साथ उचित परामर्श भी दिया गया। विशेषज्ञों की ओर से इनकी काउंसलिंग भी की गई। शिविर में नर्सिंग आफिसर मनीषा जोशी, शीतल, रेनू, सोशल वर्कर अंजीता नाथ, फार्मेसिस्ट वंदना नेगी, स्वयंसेवी संस्था की ओर से सेरिंग यूडान, त्रिलोक खुराना, जितेंद्र रतूड़ी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles