देहरादून। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इण्डिया (LIAFI) IT PARK देहरादून शाखा-III की ओर से 9
सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 14 एवं 21 अक्टूबर एवं 28/10/2024 को अपनी मांगों को लेकर जीवन बीमा प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया। शाखा के पदाधिकारियों, प्रबंधक को निम्न ज्ञापन देकर शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।
अभिकर्ताओं के कमीशन में की गई कटौती न करने, मंहगाई के हिसाब से बोनस कमीशन बढ़ाने की मांग की।
पेंशन योजना आदि लागू करने की मांग की।
LIC के बीमाधारकों का बोनस बढ़ाने की मांग की।
LIC पॉलिसी से GST टैक्स हटाया जाये। LIC पॉलिसी पर लोन Interest कम किया जाये।
Claw Back क्लॉज का पुरजोर विरोध करते हैं तथा आपसे अनुरोध करते हैं कि इसे वापस लिया जाये ।
ग्रेच्युटी को बढ़ा कर 10 लाख किया जाये तथा समय-समय पर उस राशि को बढ़ाया जाये।
बीमा पॉलिसी लेने की प्रवेश आयु को बढ़ाया जाये (60 वर्ष तक किया जाये) ।
01 अक्टूबर 2024 से LIC अपने सभी प्लान को ऑनलाइन बिना एजेन्ट कोड के सेल कर रही है उस पर रोक लगायी जाये।
अभिकर्ताओं का ग्रुप एवं हैल्थ इन्श्योरेंश की राशि को बढ़ाया जाये तथा निःशुल्क किया जाये तथा उनके परिवार के सदस्यों को भी जोड़ा जाये।
शाखा – III के अभिकर्ता यूनियन (LIAFI) संजीव शर्मा, राजेश नेगी, बद्री विशाल वर्मा, बी.एस. नेगी, सुनील दत्त बलूनी, नरेश गाँधी, विजेन्द्र कार्की,राहुल सब्बरवाल एवं अन्य अभिकर्ता सदस्य गण आज मौजूद रहे।