14.1 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

केदारनाथ तक हैली सेवा के नाम पर 90 हजार रूपये ठगे

देहरादून। फाटा से केदारनाथ हैली सेवा के नाम पर 90 हजार रूयये ठग फर्जी टिकट भेजने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटी पार्क निवासी शशांक जैन ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका सम्पर्क लेवनेल सोल्यूशन से मई में आनलाईन फाटा से केदारनाथ हैली टिकट कराने हेतु हुआ जिसके बाद उसके वाटसअप पर उपरोक्त कम्पनी के नम्बर से वाटसअप काल आने लगे व उसको हैली टिकट कन्फर्म कराने का आश्वासन दिया। कम्पनी के मोबाईल नम्बर बात करने वाला व्यक्ति अपना नाम राज बताता था जिसनें स्वंय को कम्पनी का कर्मचारी बताते हुये कहा कि वह उनकी हैली सेवा का टिकट आँनलाईन बुक करा देगें । चिपसर एयर से 6 टिकट फाटा से केदारनाथ के लिये व 3 क्रिसटल एयर से फाटा से केदारनाथ के लिये बुक किये उपरोक्त व्यत्तिफ ने आनलाईन हैली टिकट बुक कराने हेतु धनराशि की मांग की जिस पर उसने गूगल पे के माध्यम से भिन्नकृभिन्न तारीखों में कुल 76000 रूपये उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बताये गये बैक खाते में ट्रासफर किये जों 19500 और उसके द्वारा राशि अदा करने के पश्चात उपरोत्तफ कम्पनी ने उसके नम्बर पर टिकट व्हटसएप कर दी जोकि पता चला कि टिकट फर्जी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles