15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

भारत बंद उत्तराखंड में बंद बेअसर,दून से 2 ट्रेनें रद्द

देहरादून। अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बंद के आह्वान का असर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ना के बराबर दिख रहा है। इक्का-दुक्का छुटपुट दुकानें बंद हैं। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के हर सार्वजनिक स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और चाक-चौबंद है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। स्टेशन पर सामान्य दिनों की तरह ही यात्रियों की आवाजाही हो रही है। अग्निपथ योजना के विरोध के चलते देहरादून से आने और जाने वाली 2 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। देहरादून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को आज रद्द किया गया है। वहीं, हावड़ा से देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस भी विरोध प्रदर्शन के चलते संचालित नहीं हो सकी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, संभवतः गोरखपुर-मुजफ्फराबाद से देहरादून आने वाली ट्रेन भी रद्द हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा के मुताबिक, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी के पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। किसी भी तरह के अराजक और उपद्रवी लोग स्टेशन के आसपास ना आ सकें। इसके लिए विशेष नजर रखी गई. यात्रियों और रेलवे संपत्ति को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से रेलवे की जीआरपी और आरपीएफ की टुकड़ियां लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था बना रही हैं। अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन उधम सिंह नगर में आह्वान का असर नहीं दिखाई दिया। सुबह से ही रोडवेज और रेलवे स्टेशन समेत मुख्य चौराहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। हालांकि, राजनीतिक पार्टी ने विरोध में राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles