ऋषिकेश। भारतीय स्टेट बैंक शाखा सैंजी पौड़ी गढ़वाल के प्रबंधक बीते रोज से लापता है। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी के समीप एसडीआरएफ ने गंगा से शव बरामद कर दिया है पहाड़ी की ढलान से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक परिचय पत्र मिला है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सैंजी पाबौ ब्लाक पौड़ी गढ़वाल के ब्रांच मैनेजर अमित विव्रेजा बीते रविवार को दिन में दो बजे देहरादून से रवाना हुए थे।
लोकेशन के हिसाब से वह बीते रोज शाम सात बजे व्यासी मे थे। उन्हें रात में ही सैंजी पौड़ी पहुंचना था। सूचना के आधार पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत व्यासी पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और एसडीआरएफ व्यासी की हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने व्यासी क्षेत्र में सर्च किया। जिनकी पहचान शाखा प्रबंधक अमित विव्रेजा (36 वर्ष) पुत्र जबर सिंह निवासी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून का आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक परिचय पत्र मिला है।