मसूरी। देहरादून मसूरी हाईवे के किंगक्रेग लाइब्रेरी रोड पर हुसैनगंज के समीप स्थित आईटीबीपी गेट के समीप रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं लेकिन दस लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस देहरादून से मसूरी आ रही थी। मुख्य मार्ग से बस पलटकर नीचे आईटीबीपी जाने वाले मार्ग पर पलट गई। पुलिस,फायर और आईटीबीपी में जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भिजवाया।