देहरादून। उत्तराखंड में पशुओं में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए सरकार सक्रिय हो गई है। हरिद्वार जिले में एक हजार से ज्यादा पशु इस वायरस की चपेट में आए हैं, जिनमे से 35 की मौत हो चुकी है। इस सबको देखते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सचिवालय से सभी जिलों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थिति की समीक्षा की। मंत्री ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए 30,000 वैक्सीन मंगाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य कदम भी उठाने को कहा। उन्होंने संक्रमित ज़ोन के लिए टास्क फ़ोर्स बनाने के निर्देश भी दिए।