देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हेली सेवा का शुभारंभ किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट कंपाउंड स्थित नागरिक उड्डयन निदेशालय उत्तराखंड सरकार देहरादून में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ हेली सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री इसके बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश संस्थान के बालरोग चिकित्सा विभाग में नवनिर्मित पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) का शुभारंभ करेंगे। एम्स ऋषिकेश से मुख्यमंत्री ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी गूलर में कर्णप्रयाग रेल परियोजना की एस्केप टनल के ब्रेक थ्रू कार्यक्रम में शामिल होंगे। गूलर से शिवपुरी में मुख्यमंत्री सुरंग के दोनों सिरों को मिलाने के लिए आखरी ब्लास्ट का बटन दबाएंगे। जिसके बाद यह टनल भी सफलतापूर्वक ब्रेक थ्रू हो जाएगी। मुख्यमंत्री यहां परियोजना स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।