देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में बैकडौर भर्ती का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे प्रकरण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मैं विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करूंगा कि जितनी भी भर्तियां हुई हैं अगर कहीं पर गड़बड़ी की शिकायत आई है चाहे वो किसी के भी कालखंड में हुई हो, तो उन सभी भर्तियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सीएम के इस बयान से विधान सभा में नियुक्त कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।