देहरादून। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन (रेसकोर्स) में वार्षिकोत्सव आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में “आजादी का अमृत काल” थीम के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के एजुकेशन ऑफिसर वी एम थपलियाल
एवं एसजीआरआर पब्लिक स्कूल रेसकोर्स की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा अत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से संपन्न हुआ। उसके बाद सोनाली यादव द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जूनियर कक्षाओं द्वारा नृत्य नाटिका और समूह गान प्रस्तुत किया गया, छोटे बच्चों ने “छूना है हमें आसमां” गाने में रंगारंग प्रस्तुति दी। आर्यभट्ट, भाभा एवम रमन हाउस द्वारा एकल एवम समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर वी एम थपलियाल जी ने कहा कि सभी प्रस्तुतियां मनोरंजक रही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग से बच्चो का मनोबल बढ़ता है। श्रीमति प्रतिभा अत्री जी ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी एवम छात्रों की हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम में रमन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आर्यभट्ट एवम भाभा हाउस ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रस्तुतियों का संचालन मानवी, पुष्पराज एवं नकुल द्वारा किया गया तथा समस्त कार्यक्रम की संचालिका मेनका शाह रही। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य प्राची जुयाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में अमित सिंह राणा,अर्चना रावत, मीना बमरारा, संगीता कला, सविता डोभाल ,कुमुद शर्मा, विनीता किष्टवाल, रोशनी उनियाल,शर्मिला रावत, श्वेता बिष्ट, शशि कला राणा समेत समस्त स्टाफ, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।