dehradun news ः उत्तराखंड पुलिस के सिपाही राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया है वर्ष 2019 में रायपुर स्थित एक घर में पार्क कार में आग लगने से फंसे परिवार के छह लोगों को बचाया था। उन्हें यह पदक मध्य प्रदेश (भोपाल)में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के हाथों दिया गया।
पदक विजेता राजेश कुंवर को सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यपाल रि.ले.ज. गुरमीत सिंह ने बधाई दी। इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक विजेता राजेश कुंवर व अन्य ने डीजीपी अशोक कुमार से भेंट की। डीजीपी ने उन्हें बधाई दी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 13 से 17 फरवरी तक मध्यप्रदेश के भोपाल में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ही दोनों सिपाहियों को पदक मिलने की घोषणा की गई थी।
ये पुरस्कार साहसिक तरीके से जान बचाने के लिए दिया जाता है। यह अवॉर्ड उन्हें दिया जाता है, जो किसी को पानी में डूबने, आग लगने, प्राकृतिक घटनाओं और दूसरी घटनाओं से बचाने का साहसिक काम करते हैं। जीवन रक्षा पदक पुरस्कारों को किसी व्यक्ति को किसी की जान बचाने के सराहनीय कार्य के लिए दिया जाता है। पुरस्कार की तीन कैटेगरी हैं, जिसमें सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक शामिल है।