नैनीताल। नैनीताल पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने का काम लगातार कर रही है। लेकिन शराब तस्कर भी नए-नए तरीके निकाल कर शराब तस्करी करने में लगे हैं। पुलिस ने अब हल्द्वानी में एक डाक पार्सल गाड़ी से लाखों रुपये की शराब बरामद की है यह होली के मौके पर खपाने के लिए लाई जा रही थी।इस वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।शराब जब्त कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार जब पुलिस टीम के साथ काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेड़ा चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी डाक पार्सल के इस वाहन को रोका गया। चालक ने गाड़ी में पार्सल से संबंधित सामान होने की बात कही,पार्सल संबंधित कागजात मांगे जाने पर चालक नहीं दिखा सका। शक होने पर पुलिस ने वाहन में रखे सामान को देखना चाहा।
एसएसपी ने बताया कि तलाशी लेने पर वाहन में शराब की पेटियां रखी हुई मिलीं।पुलिस ने चालक को फौरन पकड़ लिया।वाहन में 62 पेटियों में शराब की 1202 बोतलें भरी हुई थीं।ये सभी अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब हैं।इनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है। पूछताछ में पता चला कि शराब का यह जखीरा पंजाब से होली के लिए लाया गया था। वहां से सस्ती शराब खरीदकर यहां पर इसे महंगे दाम पर बेचा जाना था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह होली के त्योहार के लिए पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीदकर हल्द्वानी में डिलीवरी देने आया था। जिसे यह जखीरा देना था, उसका नाम-पता हल्द्वानी में पहुंचकर बताने को कहा गया था।लेकिन हल्द्वानी शहर में दाखिल होने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।शराब की डिलीवरी कहां होनी थी, पुलिस इसका पता लगा रही है