ओडिशा के बालासोर रेल हादसे पर दुनियाभर के देशों ने शोक जताया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भी भेजा है. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. केंद्र और राज्य सरकारों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे का ऐलान कर दिया है.
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को 28 साल का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां चेन्नई-हावड़ा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी ट्रेनों की जोरदार टक्कर हो गई. इससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिनमें 3 डिब्बे दूसरी लाइन पर जा गिरे थे. वहीं यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के 2 डिब्बे भी बेपटरी हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं 382 घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि 793 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 54 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं रेल मंत्रालय ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से जख्मी लोगों के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता का ऐलान किया है. वहीं पीएमओ ने मृतकों के परिवार के दो-दो लाख रुपये और घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं राज्य सरकारों ने भी सहायता राशि देने की बात कही है.
इस हादसे ने देश ही नहीं दुनियाभर के देशों को हिलाकर रख दिया है. पाकिस्तान, चीन, नेपाल, रूस समेत तमाम देशों ने इस हादसे पर शोक बताया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शोक संदेश भी भेजा है.