12.4 C
Dehradun
Friday, December 27, 2024

Tehri News: हाईटेंशन विद्युत लाइन ले जाने पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया।

रौंदेली गांव से कोटेश्वर डैम की हाईटेंशन विद्युत लाइन ले जाने पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष जताया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के मजदूरों ने उनके खेतों में कई पेड़ काटकर फसल भी नष्ट कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ऊपर से जबरन लाइन ले जाने का प्रयास किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने डीएम को दिए ज्ञापन में हाईटेेंशन लाइन गांव से बाहर जंगल से ले जाने की मांग की है।

नरेंद्रनगर ब्लाक में कुंजणी पट्टी के ग्राम रौंदेली के प्रधान दिनेश सिंह राणा और विशाल सिंह राणा ने बताया कि कोटेश्वर बांध परियोजना की बिजली सप्लाई के लिए हाईटेंशन लाइन बिछाई जा रही है लेकिन इसके लिए रौंदेली गांव के लोगों से कोई रायसुमारी नहीं की गई। कुछ दिन पहले एनआरएसएस ट्रांशमिशन कंपनी के मजदूरों ने ग्रामीणों के खेतों में घुसकर टावर का बेस तैयार करने के लिए कई पेड़ काट दिए और खेत में खड़ी फसल भी नष्ट कर दी।

भूस्वामी की सहमति के बगैर पेड़ काटने और खेत खोदने का विरोध करने पर कंपनी प्रबंधन गांव में पुलिस भेजकर ग्रामीणों को डराने का प्रयास कर रही है।

प्रधान ने बताया कि गांव से पहले से ही दो हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। यह तीसरी लाइन भी गांव के ऊपर से बनाई जाती है, तो ग्रामीणों का टेंशन बढ़ाना स्वाभाविक है। उन्होंने डीएम को दिए ज्ञापन में रौंदेली गांव के ऊपर से विद्युत लाइन ले जाने का प्रस्ताव निरस्त कर दूर जंगल क्षेत्र से ले जाने की मांग करते हुए कहा कि भूस्वामियों को उचित मुआवजा दिए बगैर लाइन के लिए टावर नहीं बनाने दिए जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles